37.7 C
Muzaffarnagar
Tuesday, May 14, 2024

वेस्टर्न डिस्टर्बेस के चलते आसमान में छाए बादल, होगी झमाझम बरसात 

मुजफ्फरनगर, 20 मार्च (बु.)। सोमवार सुबह से ही जनपद मुजफ्फरनगर व आसपास के इलाकों में तेज़ बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर में अगले 2-3 दिन आसमान में ऐसे ही बदल छाए रहेंगे। कई इलाकों में तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि का अंदेशा जताया गया है। विभाग की माने तो एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेस के चलते बुधवार के बार एक बार फिर बारिश के नए स्पेल की शुरुआत हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान अधिकतम तापमान में सामान्य से 10 डिग्री नीचे जा सकता है। वेस्टर्न डिस्टर्बेस के चलते मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी बारिश होती रहेगी। दिल्ली व आसपास के कुछ हिस्सों में रविवार को ओलावृष्टि हुई थी इसी के चलते अधिकतम तापमान में औसत से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई और यह 28 डिग्री सेल्सियस रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles