मुज़फ्फरनगर, 27 मार्च (बु.)। विश्व में महामारी का रूप लेने वाली कोरोना वायरस की बीमारी से भारत देश में लॉक डाउन होने के बाद अब लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये आ खड़ी हुई है कि वह अपने घर कैसे पहुंचे। लॉक डाउन के तीसरे दिन जनपद मुज़फ्फरनगर निवासी दानिश दो दिन पहले दिल्ली से मुज़फ्फरनगर के पैदल चला जिसके बाद वो 27 मार्च के दिन अपने घर लद्दावाला पहुँच सका। दानिश अपनी बीवी और 3 बच्चों के साथ दो दिन बाद मुज़फ्फरनगर पहुँच कर राहत की सांस ले रहा है। हाथों में चप्पल लिए नंगे पांव पूरा परिवार जब शिव चौक पर पहुँचा तो उनको थकान भरी हालात को देखकर शिव चौक पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने उनसे पीने के पानी व खाने पूछा। हालांकि दिल्ली से अपने परिवार संग पैदल आ रहे दानिश ने थकान भरी यात्रा में डगमगाते कदमों के साथ अपने घर की और प्रस्थान किया और महिला पुलिसकर्मी का शुक्रिया करते हुए उनका आभार प्रकट किया।