मुजफ्फरपुर, 10 अप्रैल (वार्ता)। पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार मुजफ्फरपुर में भी कोरोना की लड़ाई को लेकर रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो में तैयारी शुरू कर दी गयी है। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के एरिया अधिकारी अजित कुमार पांडेय ने आज यहां बताया कि डिपो में 11 कोच को मिलाकर कोरोना संक्रमण के शिकार मरीजों के लिए आइसोलेटेड वार्ड बनाया गया है। हर कोच में आठ मरीज को रखने का प्रावधान है। कोच के अंदर के डिजाइन में बदलाव किये जाने के साथ मिडिल बर्थ को भी हटाया गया है। पूरे कोच का सेनिटाइजेशन भी किया जा रहा है