बिजनौर, 25 सितंबर (बु.)। बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा में गांव फतेहपुर कला में किसान परिवार की होनहार बेटी काजल सिंह ने वर्ष 2020 की यूपीएससी की परीक्षा में 202वीं रैंक हासिल करते हुए जनपद का नाम रोशन किया है। काजल सिंह के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बेटी काजल के यूपीएससी के लक्ष्य को हासिल करने पर गांव वाले बेहद खुश हैं। काजल बतातीं हैं कि वे सामाजिक सेवा के लिए कार्य भी करेंगी।गांव फतेहपुर कला निवासी किसान परिवार में जन्मी काजल सिंह पुत्री देवेंद्र सिंह की प्रारंभिक शिक्षा उनके फूफा एडीओ पंचायत विकासखंड कोतवाली देहात में तैनात सुरेंद्र सिंह निवासी आसपुर नवादा के यहां रहकर हुई। इसके बाद उन्होंने दसवीं की शिक्षा वनस्थली जयपुर, इंटरमीडिएट की शिक्षा कोटा राजस्थान तथा स्नातक की शिक्षा दिल्ली से की।काजल ने 2017 में मुनिरका दिल्ली के एएलएस इंस्टीट्यूट में कोचिंग के अतिरिक्त सेल्फ स्टडी की। हालांकि कोचिंग की तैयारी में उसके समक्ष मुश्किलों भरा सफर रहा, लेकिन लक्ष्य प्राप्ति के लिए उसने हार नहीं मानी और आगे बढ़ कर छह माह तक कोटा राजस्थान में कोचिंग की। जिसके चलते 20 घंटे तक दिन-रात अध्ययन करते हुए वर्ष 2020 की यूपी पीसीएस परीक्षा में 36वीं रैंक हासिल की। जिनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ। फिर दूसरी बार 2020 में ही यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में उसने 202वी रैंक हासिल करते हुए उसका आईपीएस के लिए चयन हुआ है।