22 सितंबर (बु.)अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघम्बरी मठ के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को विधि विधान के साथ मठ बाघंबरी गद्दी में उनके गुरु के बगल में भू-समाधि दे दी गई। महंत नरेंद्र गिरि पद्मासन मुद्रा में ब्रह्मलीन हुए। बताया जा रहा है की अब एक साल तक यह समाधि कच्ची ही रहेगी, इस पर शिवलिंग की स्थापना कर रोज पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद समाधि को पक्का बनाया जाएगा। आपको बता दे की इस दौरान कई संतों ने गिरी को अपनी अंतिम विदाई दी। पूरी वैदिक परंपरा और सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार उन्हें भावभीनी अंतिम विदाई दी गई। हालांकि अभी भी उनकी मौत की जांच लगातार चल रही है जिसके चलते कई मामले भी सामने आए जिनकी जांच चल रही है।