38.1 C
Muzaffarnagar
Wednesday, May 15, 2024

रामपुर तिराहा कांड: आरोपी रिटायर्ड पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, मार्च (बु.) । 29 साल पुराने चर्चित रामपुर तिराहा कांड की फाइल फिर से खुलने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में इसकी सुनवाई शुरू होने के बाद सामूहिक दुष्कर्म, धाराओं के मुकदमे में फरार चल रहे एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने अदालत को बताया कि केस के आरोपी चार पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। इस मामले में एक अन्य गैरहाजिर आरोपी नेत्रपाल सिंह के कुर्की वारंट जारी कर दिए गए। अब प्रकरण की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी।

रामपुर तिराहा कांड से संबंधित मामलों पर अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह की अदालत में सीबीआई बनाम राधा मोहन द्विवेदी पत्रावली की सुनवाई हुई। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परवेंद्र सिंह ने बताया कि सीबीआई ने गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी राकेश मिश्रा को तीन दिन

पहले हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को राकेश मिश्रा को जिला कारागार से अदालत में पेश किया गया। सीबीआई के लोक अभियोजक धारा सिंह मीणा ने अदालत को बताया कि आरोपी झम्मन सिंह, राजपाल सिंह, महेश चंद शर्मा, नेपाल सिंह की मौत हो र चुकी है। मृतक बताए गए आरोपियों के विषय में आख्या देने वाले पुलिस अधिकारी को बयान के में लिए 24 मार्च को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं। अदालत से गैरहाजिर चल रहे आरोपी नेत्रपाल सिंह के कुर्की वारंट जारी कर दिए गए ने हैं। ज्ञात रहे कि पृथक उत्तराखंड की मांग को लेकर 1 अक्टूबर 1994 को सैकड़ों की संख्या में लोग गाड़ियों और बसों से देहरादून से दिल्ली की ओर जा रहे थे। लखनऊ से मिले सरकारी आदेश के बाद उन्हें मुजफ्फरनगर में छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहा पहुंचने पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया गया था। 1 अक्टूबर गर 1994 को रात समय आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया था। आरोप है कि पुलिस ने उत्तराखंड गठन की मांग कर रहे लोगों पर फायरिंग की। इसमें 7 लोगों की जान चली गई थी। महिलाओं से रेप करने का भी पुलिस पर आरोप लगा था। इस मामले को लेकर उत्तराखंड गठन समिति ने आंदोलन छेड़ दिया था। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर सुनवाई कर रहे है एडीजे-7 शक्ति सिंह ने रेप, मारपीट, तोड़फोड़ और आपराधिक साजिश रचने के 24 आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किए थे। जिनमें 18 आरोपियों ने 3 मार्च को कोर्ट में पेश होकर वारंट रिकॉल करा लिए थे। इनमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अन्य आरोपी के कुर्की वारंट जारी किए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles