-
भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास तीन बार ओलंपिक चैंपियन रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर पहुंची सेमीफाइनल में
-
पीएम मोदी, स्मृति ईरानी समेत दिग्गज नेताओं ने कहा -नाज है
भारत की महिला हॉकी टीम ने आज क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टीम इंडिया की इस एतिहासिक जीत पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बधाई दी है.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “शानदार प्रदर्शन. हर नए मुकाबले के साथ ही महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच रही है. हम ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार महिला हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. इस समय 130 करोड़ भारतीय महिला हॉकी टीम से एक साथ मिलकर कह रहे हैं- ‘हम तुम्हारे साथ हैं’.“