अंबाला, 12 मई (बु.)। लॉकडाउन के चलते कई प्रवासी मजदूर अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं लेकिन इन प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला लगातार जारी है। कई जगहों पर पैदल यात्रा कर रहे मजदूर हादसे का शिकार हो चुके हैं। ताजा मामला हरियाणा के अंबाला का है जहां नेशनल हाइवे पर पैदल अपने घर जा रहे दो मजदूरों को इनोवा ने कुचल दिया। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पैदल जा रहे मजदूरों के एक्सीडेंट की यह पहली घटना नहीं है। औरंगाबाद रेल हादसे के शिकार मजदूर भी पैदल अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश जा रहे थे। वह थोड़ी देर आराम करने के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठे और मालगाड़ी उनको रौंदते हुए आगे बढ़ गई। इस हादसे में कई मजदरों की मौत हो गई थी।