नई दिल्ली, 12 मई (बु.)। कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या दिनों दिन तेजी से बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार 756 तक पहुंच गई है जबकि 2293 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 455 हो गया है। पिछले 24 घंटे में करीब 3500 नए केस सामने आए हैं जबकि 87 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, देश में एक्टिव केस की संख्या 46 हजार से अधिक है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक 23 हजार 401 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 868 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। यहां अब तक 8 हजार 541 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 513 लोगों की मौत हो चुकी है।
तीसरे नंबर पर तमिलनाडु आ गया है। यहां अब तक 8002 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 53 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 7 हजार पहुंच गया है। यहां अब तक 7233 मामले आए हैं, जिसमें 73 की मौत हुई है। इसके बाद राजस्थान में अब तक 3988 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 113 लोगों की मौत हो चुकी।