14.1 C
Muzaffarnagar
Thursday, January 23, 2025

लॉकडाउन के बीच शादी का ऐसा जुनून, दूल्हा साइकिल से पहुंचा दुल्हन के घर

हमीरपुर, 28 अप्रैल (बु.)। आजकल लॉकडाउन के बीच शादी के अजीब-गरीब किस्से सुनने को मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भी ऐसा ही हैरान करने वाला एक मामला सामने आया जहां दुल्हन को विदा कराने के लिए दुल्हा साइकिल से 90 किमी. की यात्रा करके उसके गांव पहुंचा। इस विदाई को देखकर हर कोई हैरान हो गया। लॉकडाउन के चलते युवक को शादी की परमिशन नहीं मिल रही थी, लेकिन युवक शादी पर अड़ा था।

हमीरपुर जिले की सहर तहसील के पौथिया गांव के रहने वाले छोटे प्रजापति के बेटे कलकू प्रजापति की 27 अप्रैल को महोबा जिले के खरेला थाने के पुनिया गांव की रिकनी से तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी खतरे में पड़ गई थी। शादी के लिए जिला प्रशासन से परमिशन न मिलने की वजह से परेशान दूल्हा कलकू सुबह 6 बजे ही साइकिल पर सवार होकर पुनिया गांव के लिए निकल पड़ा। जहां पहुंचने पर ससुराल वालों ने उसका स्वागत सत्कार किया और रिंकी को साइकिल पर बैठकर विदा कर दिया। दूल्हा और दुल्हन साइकिल पर सवाल होकर पौथिया गांव के लिए रवाना हो गए। वो करीब 90 किलोमीटर का सफर तय कर अपने घर पहुंचे। जहां दूल्हे के घरवालों ने मंदिर में दोनों को जयमाला पहनाकर शादी की रश्मों को पूरा किया।

दूल्हे के पिता ने बताया कि बेटे की शादी पहले से ही तय थी, अचानक लॉकडाउन हो जाने से शादी नहीं हो सकती थी, पर दूल्हा शादी पर अड़ा था और शादी के जुनून में वो साइकिल पर सवार होकर दुल्हन को विदा कराकर घर ले आया है।

शादी-बारातों के सीजन में लॉकडाउन लागू हो जाने से तमाम शादियां खतरे में पड़ गई हैं, तो वहीं, कुछ लोग मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग से शादियां कर रहे हैं, पर इस अनोखी शादी ने सभी को हैरत में डाल दिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles