30.7 C
Muzaffarnagar
Sunday, May 19, 2024

लॉकडाउन के बीच वित्त मंत्रालय ने दी करदाताओं को बड़ी राहत

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (बु.)। कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बीच वित्त मंत्रालय ने एक बड़ा ऐलान किया है। देश के करदाताओं और व्यापारियों को बड़ी राहत देते हए वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग को 5 लाख तक का टैक्स रिफंड तुरंत रिलीज करने का आदेश दिया है।

देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे करीब 14 लाख देशवासियों और कारोबारियों को वित्त मंत्रालय की इस पहल से फायदा होगा। इसी के साथ तुरंत 5 लाख रुपये तक जीएसटी और कस्टम के टैक्स रिफंड भी जारी करने का आदेश दिया गया है। सरकार कुल 18 हजार करोड़ रुपये का रिफंड जारी करेगी।

सरकार के इस फैसले से तुरंत रिफंड मिलने से नकदी की दिक्कत नहीं होगी। दरअसल नियम के तरह रिफंड में 2 महीने तक का वक्त लग जाता है क्योंकि टैक्स रिटर्न फाइल होने के बाद आयकर विभाग ई-वेरिफिकेशन करता है और फिर रिफंड का प्रोसेस शुरू किया जाता है हालांकि कुछ लोगों को 15 दिनों में भी रिफंड मिल जाता है। आयकर रिफंड का स्टेटस इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल और एनएसडीएल की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। करदाताओं को वहां अपना पैन नंबर और असेसमेंट इयर दर्ज करना होगा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles