14.4 C
Muzaffarnagar
Friday, November 29, 2024

सावधान- मुज़फ्फरनगर- 04 कोरोना पोजेटिव मामले आए सामने

तीन जमाती व महिला समेत मिले चार कोरोना पॉजिटिव 

मुज़फ्फरनगर, 08 अप्रैल (बु.)। कोराना को लेकर शांत चल रहे जिले में आज तीन मामलों की कन्फर्म रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तीनों मामले जमात से जुड़े होने की बात तो स्वीकार की, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इनकी पहचान छिपाने में जुटा रहा। इसके चलते लोगों में तमाम तरह की अफवाहें फैल रही हैं। जिला चिकित्सालय से भेजे गए 23 सैंपलों की रिपोर्ट आज मिलने के बाद इनमें तीन मामले कोरोना के पाए गए। हालांकि बाकी मामलों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा सिसौली की एक और महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गइ है। कोरोना को लेकर पूरे देश और दुनिया भर में चल रही खतरनाक स्थिति के बीच जिले में अभी तक भेजी गई तमाम रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा था। इस बीच आज आई तीन रिपोर्ट में कोरोना कन्फर्म होने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि उक्त तीनों लोग जमाती हैं जिन्हें बीआईटी मीरांपुर के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

जमाती रांची और केरल का, पुरकाजी व शेरनगर से बीआईटी मेें रह रहे थे, तीनों जमातियों को ले जाया जाएगा सहारनपुर, महिला नोएडा में भेजी जाएगी.

इनमें दो रांची झारखंड के रहने वाले हैं और एक केरल का निवासी है।यह सब निजामुद्दीन मरकज से होते हुए मुज फरनगर में जमात में भेजे गए थे। रांची के जिन दो जमातियों का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है उन्हेंं पुरकाजी की एक मस्जिद में ठहराया गया था। इसके अलावा कन्फर्म मिला एक अन्य जमाती नई मंडी क्षेत्र की शेर नगर मस्जिद में ठहरा था। पिछले दिनों प्रशासन ने 78 ऐसे जमातियों को बीआईटी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा था। तीनों जमाती उस तब्लीगी जमात में शामिल थे जो निजामुद्दीन से होकर पुरकाजी पहुंचे थे। वहां से प्रशासन ने इन्हें एक मस्जिद से पकडऩे के बाद क्वारंटाइन के लिए बीआईटी मीरांपुर में बनाए क्वारंटाइन सेंटर में रखा था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन हरकत में आयो और इन तीनों जमातियों को सहारनपुर के आइसोलेशन अस्पताल में भेजा जायेगा।दूसरी ओर सिसौली निवासी एक महिला को नोएडा में पॉजिटिव पाया गया। उक्त महिला का 6 माह पहले बड़ौत में रसोली का ऑपरेशन करा गया था। इसके बाद भी आराम ना मिलने के कारण उसे नोएडा के एक अस्पताल में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया है। महिला के साथ उसका बेटा नोएडा रह था। अब महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके बेटे को भी क्वारंटाइन करने के साथ उन लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है, जो इन दोनों के साथ संपर्क में आए थे। बताया गया है कि उक्त महिला व उसका बेटा सिसौली में एक निजी कार्यक्रम में आया था। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उसके पुत्र को क्वारंटाइन करने के साथ परिजनों को भी घरों के अंदर रहने को कहा गया है। इसके अलावा उन लोगों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है, जो इस दौरान उनके संपर्क में आए थे। उसके पूरे परिवार को आज आइसोलेशन में रखा जा रहा है। सिसौली में लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है। प्रशासन ने उक्त महिला के परिवार तथा उनके संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस अधिकारियों को लगाया है। आज मेरठ मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में कुल 200 सैंपलों की जांच की रिपोर्ट जारी की गई। इनमें कुल 16 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें मेरठ के तीन, सहारनपुर के छह, बागपत के दो, अमरोहा के दो और मुज़फ्फरनगर के तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मेरठ मेें अधिकारियों ने बताया कि संबंधित जिलों के डीएम और सीएमओ को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस बीच सीएमओ यह रिपोर्ट मिलने के बावजूद मामले को छिपाते रहे। उन्होंने तीन लोगों की कन्फर्म रिपोर्ट आने की बात तो स्वीकार की, लेकिन इससे अधिक कोई जानकारी देने से बचते रहे। इसका नतीजा यह रहा कि सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें उड़ती रहीं। हालांकि देर रात जिलाधिकारी ने ट्वीटर पर चार लोगों के कोरोना पाजिटिव मिलने की बात बताते हुए ट्वीट किया। इसमें उन्होंने 23 नमूनों की रिपोर्ट मिलने तथा इसमें तीन के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कन्फर्म करते हुए कहा कि सिसौली की एक महिला को नोएडा के एक अस्पताल में जांच के बाद कोरोना कन्फर्म पाया गया है। अभी तक कोरोना को लेकर शांत चल रहे जिले में देर रात यह रिपोर्ट आने के बाद खलबली मच गई। बीआईटी में क्वारंटाइन किए गए तीन जमातियों को कड़ी सुरक्षा व एहतियात के बीच जिला चिकित्सालय लाने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम जुट गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles