32.2 C
Muzaffarnagar
Wednesday, May 1, 2024

डीजीपी ने पुलिस को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दिए निर्देश

लखनऊ,05 मार्च (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पुन: आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक डीजीपी एच सी अवस्थी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व में निर्देशों के क्रम में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मी अनिवार्य रूप से मास्क और ग्लब्स पहनें। कुछ भी अनावश्यक रूप से छूने से बचें। अपना चेहरा, आंख, नाक, कान अपने हाथ से ना छुयें। हाथ बार-बार साबुन से या सैनिटाइजर द्वारा साफ करें। एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखें।  चेकिंग ड्यूटी के समय कार या स्कूटर सवार के कम से कम एक मीटर दूर रहें। घर या बैरक में जाकर अपने सभी कपड़े साबुन से धोयें और साबुन से पूर्ण स्नान करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles