वाशिंगटन, 09 अप्रैल (वार्ता)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल किये जाने वाले हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के अमेरिका को भेजने की मंजूरी के लिये भारत के प्रति आभार प्रकट किया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, चुनौतीपूर्ण समय में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की जरूरत होती है। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसले के लिए भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद के मजबूत नेतृत्व का धन्यवाद जिन्होंने न केवल भारत की बल्कि पूरे मानवता की मदद की। ट्रंप की ओर से दवा के लिये लगातार मांगी जा रही मदद के कुछ ही घंटे बाद भारत सरकार ने मंगलवार को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात से आंशिक प्रतिबंध हटाने की घोषणा की थी। भारत ने मार्च में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह दवा संभावित एंटी-वायरल एजेंट और अन्य जेनेरिक दवाओं के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है।