26 C
Muzaffarnagar
Thursday, April 3, 2025

4 लाख बेघरों, गरीबों को भोजन खिलायेगी दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शनिवार से चार लाख बेघरों और गरीबों को भोजन खिलायेगी और कोरोन वायरस कोविड-19 से किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिये तीन चरणों की योजना तैयार की है। श्री केजरीवाल ने शुक्रवार मीडिया को बताया की दिल्ली सरकार अभी 224 रैनबसेरों में 20 हजार बेघरों और गरीबों को दो समय का भोजन मुहैया करा रही है। आज से 325 स्कूलों में भी यह व्यवस्था की जा रही है जहां प्रत्येक स्कूल में 500 लोगों के लिये दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। शुक्रवार को दो लाख लोगों के लिए यह व्यवस्था होगी, जिसे शनिवार से दुगना चार लाख किया जायेगा। उन्होंने पार्टी विधायकों से अपने अपने क्षेत्रों मे बेघरो और गरीबों को राहत कार्य में जुट जाने की अपील की। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं के योगदान की प्रश्ंासा करते हुए कहा कि दिल्ली की सीमा में जो भी रह रहे वह सभी हमारे हैं और उनकी जि मेदारी हमारी है। श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी स्थिति नियंत्रण में है। अभी तक 39 मामले सामने आए हैं जिसमें से 29 विदेश से आने वाले और दस इनसे संक्रमित होने से जुड़े हैं। फिलहाल राजधानी में रोजाना 3-4 मामले सामने आ रहे हैं। पिछले एक, द़ो दिनों में कोई मामला नहीं था। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी भी संभावित खतरे को भांपते हुए तीन चरणों की रणनीति तैयार की है। सरकार ने आईएलबीएस के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर शिव कुमार सरीन की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम गठित की थी जिसने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट दी। मु यमंत्री ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में कोरोना ने जो प्रकोप दिखाया है उससे सबक लेते हुए यह तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि पहले चरण की तैयारी रोजाना 100 मरीजों को लेकर बनाई गयी है। दूसरे चरण की पांच सौ और तीसरे चरण की रोजाना एक हजार मामले आने को ध्यान में रखकर की गई है। फिलहाल सौ मामले रोज आने की तैयारी पूरी कर ली गई है। योजना में प्रत्येक चरण मे आइशोलेसन बेड, वेंटीलेटर, आईसीयू, रोजाना की जांच, ए बुलेंस और डॉक्टर नर्स की कितनी जरूरत पडेगी उसे ध्यान में रखकर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सरकार किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने की तैयारी में जुट गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles