40.4 C
Muzaffarnagar
Friday, May 17, 2024

कोरोना अपडेट – पेट्रोल पंप स्वामी के पुत्र सहित दो और संदिग्ध

मुज़फ्फरनगर, 27 मार्च (बु.)। कोरोना के प्रभाव के बीच आज शहर के एक पेट्रोल पंप स्वामी के पुत्र समेत विदेश से आए दो अन्य लोगों को आइसोलेशन में रखने के साथ उनके नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। जिले में अभी तक आए सभी मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज जो मामले आए हैं, वे भी एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ठीक होने का सर्टीफिकेट मिलने पर आए हैं। ऐहतियात के तौर पर उनका परीक्षण कराया जा रहा है। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मखियाली में बनाए गए आइसोलशन वार्ड का दौरा किया। अभी तक आइसोलशन वार्ड में भर्ती किए गए तमाम लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा है, लेकिन उसकी सतर्कता बरकरार है। जिला चिकित्सालय में आज दो और कोरोना संदिग्ध प्रकाश में आए हैं। इनमें नइ मंडी निवासी एक पेट्रोल पंप स्वामी का पुत्र शामिल है। वह हाल में इंग्लैंड से लौटा है। इसके अलावा थाइलैंड से आया गांधी नगर निवासी एक युवक भी संदेह के घेरे में है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इन दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इस बीच कोरोना के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मखियाली में आइसोलेशन वार्ड का डीएम सेल्वा कुमारी ने निरीक्षण किया। डीएम ने आइसोलेशन वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को देखा। डीएम ने वार्ड के निरीक्षण के दौरान वहां आवश्यक हिदायतें दीं। उन्होंने बताया किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए यह वार्ड बनाया गया है। आइसोलेशन वार्ड में हर सुविधा का याल रखा गया है। बेहतर वार्ड बनाया गया है। भले ही यहां मरीज न हों फिर भी एहतियातन वार्ड बनाकर इसकी निगरानी रखी जा रही है। ऐहतियात के तौर पर वहां स्टाफ की भी तैनाती की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles