38.1 C
Muzaffarnagar
Wednesday, May 15, 2024

लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की नहीं होगी कमी : जावड़ेकर

नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता)। सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान 21 दिनों तक आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होगी, इसलिए घबराहट में सामान खरीदने की होड़ लगाने से बचना चाहिए। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यह हुई बैठक के बाद संवाददाता स मेलन में कहा कि सरकार तीन महीने का राशन एडवांस में देगी। देश के 80 करोड़ लोगों को राशन मिलेगा और किसी जरूरी सामान की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 21 दिनों तक देशभर में कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद नहीं होंगी। लोग घबराकर सामानों की खरीदारी न करें, नहीं तो इससे जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं की सभी दुकानें हर दिन खुलेंगी, चाहे दूध हो, फल-सब्जी हो, अंडा-मांस हो या फिर अन्य जरूरी सामान। सभी वस्तुएं वैसे ही उपलब्ध होंगी, जैसे आम दिनों में उपलब्ध होती है। उन्होंने गुजरात के एक शहर और पुडुचेरी की एक दुकान का फोटो दिखाकर कहा कि लोग जागरूक हों। दुकान में खरीदारी करते वक्त भी उचित दूरी बनाकर रखें। इससे वह सामान भी ले पाएंगे और संक्रमण से भी बचे रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles