36.4 C
Muzaffarnagar
Saturday, May 18, 2024

मीरापुर में स्थानीय लोगो ने की गलिया सीज

मीरांपुर, 29 मार्च (बु.)।  लॉक डाउन के चलते मीरांपुर के मुस्लिम बाहुल्य मौहल्ला तीरगर के नागरिकों ने गली का मार्ग बन्द कर बाहरी लोगों के आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया। मौहल्लेवासियों ने लॉकडाउन तोड़कर मौहल्ले में प्रवेश करने वालों को लठ की मार की चेतावनी का भी बोर्ड लगाया है। मौहल्लेवासियों ने सरकार के लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करने की शपथ भी ली। कोरोना को लेकर सरकार द्वारा किये गए लॉक डाउन को लेकर अब लोग धीरे-धीरे जागरूक होने लगे हैं तथा देश मे लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की सं या से इसकी ग भीरता समझने लगे हैं। इसका नज़ारा अब अनेकों क्षेत्रों में बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किये जाने से दिखने लगा है। मीरांपुर में कबुलपुरा, नमकमंडी, सराय गेट के बाद मुस्लिम बाहुल्य मौहल्ला तीरगर के नागरिकों ने भी कोरोना को लेकर गंभीरता दिखाते हुए। मौहल्ले में बाहरी लोगों के प्रवेश को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया। इस मौहल्ले के लोगों ने सड़क के बीचोबीच मोटी-मोटी लकड़ी रखकर रास्ते को बन्द कर दिया। इतना ही नही मौहल्लेवासियों ने बड़े बड़े गत्तों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करके मौहल्ले में प्रवेश करने पर बाहरी लोगों का लठ से स्वागत करने की चेतावनी भी लिखी है। मौहल्लेवासियों ने सरकार के लॉक डाउन का पालन करने की अपील के साथ-साथ, इसे तोड़कर मौहल्ले में आने वाले बाहरी व्यक्तियों को सावधान रहने की चेतावनी भी दी है। मौहल्लेवासियों ने एकजुट होकर कोरोना के विरुद्ध मुहिम में सरकार के लॉक डाउन का पूर्णत: पालन करने की भी शपथ ली। मौहल्लेवासियों के इस कदम की समस्त कस्बावासियों ने सराहना की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles