40.4 C
Muzaffarnagar
Friday, May 17, 2024

नई मंडी क्षेत्र में पालिका का चला स्वच्छता अभियान

मुज़फ्फरनगर, 27 मार्च (बु.)। लॉकडाउन के बीच जिले मेंं कोरोना संक्रमण के विरुद्ध नगरपालिका क्षेत्र में शुरू किए स्वच्छता अभियान की कड़ी में पालिका प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को भी अभियान जारी रखा। इस दौरान नगरपालिका की चेयरमैन के नेतृत्व में नई मंडी क्षेत्र में अभियान चलाया। टीम ने इस दौरान क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित करने की दिशा में शुरू अभियान में सैनिटाइज कर लोगों से सुरक्षित घरों में रहकर ही कोरोना वायरस को देश से भगाने में सहयोग का आह्वान किया। शुक्रवार को चेयरमैन अंजू अग्रवाल के नेतृत्व में पालिका की टीम ने नई मंडी क्षेत्र के वार्ड 25 के सभासद सुनील शर्मा के साथ मिलकर मु य रूप से वार्ड 11 मौहल्ला प्रेम विहार एवं उससे लगती हुई तमाम गलियों को सैनिटाईज किया गया। पालिका टीम ने इस दौरान पानी के दवाई युक्त पॉवर स्प्रे टैंकर के बूते क्षेत्र को सैनिटाइज कराया। टीम ने इसके साथ ही मौ. प्रेम विहार के सामने कूड़ाघर पर जेसीबी मशीन के माध्यम से करीब देा डंपर कूड़ा उठवाया। बाद में पालिका की टीम वार्ड सं या 25 के मौहल्ला माधवपुरम, गोविंद पुरम एवं तिरुपति कॉ प्लेक्स के साथ-साथ पूरे वार्ड में पॉवर स्प्रे से सैनिटाइज कराया। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने मौजूद संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता से जुड़े उक्त अभियान में प्रतिदिन पूरी तैयारियों के साथ साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइज कराएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस राष्ट्रीय आपदा, महामारी से न डरे, बल्कि इससे बचाव करते हुए साफ-सफाई एवं सैनिटाइज का कार्य ईमानदारी से करें, परमात्मा हमारी मदद करेगा। इस दौरान राजीव कुमार मु य सेनेटरी इंस्पेक्टर, संजय पुंडीर, उमाकांत शर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर व गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष के अलावा मु य रूप से देवव्रत त्यागी, सभासद प्रियांशु जैन, सतीश गर्ग के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति प्रथक प्रथक स्थलों पर मौजूद रहे और सभी ने मुक्तकंठ से पालिका द्वारा किए जा रहे जन हितार्थ कार्यो की प्रशंसा की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles