मुज़फ्फरनगर, 27 मार्च (बु.)। कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती आशंकाओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ा रहे लोगों को एसएसपी ने सिर्फ पुलिस के डड़े की ताकत का अहसास कराया तो क्षेत्र में सन्नाटा छा गया। इस दौरान नदी रोड पर पहुंचे एसएसपी ने माइक के माध्यम से मटरगस्ती कर रहे युवाओं की टोली को संदेश दिया कि अगर घरों में मन न लग रहा हो तो हमारे साथ चलो, खातिरदारी के साथ ही कानून का असर व पूरे आराम का मौका उपलब्ध कराया जाएगा।
शुक्रवार को एसएसपी अभिषेक यादव जब सुबह लॉक डाउन में मिली ढील के बीच नगर के भगतसिंह रोड पर पहुंचे तो उन्हें शिकायत मिली कि नदी रोड पर युवाओं की टोली पूरे दिन मटरगस्ती करने में लगे रहते हैं। कमांडर ने शिकायत के बाद शामली रोड पर ईदगाह के सामने सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और फुटकर में सब्जी न बेचने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन किए जाने की अपील की। बाद में एसएसपी टीम के साथ नही रोड पर पहुंचे, जहां ढाल उतरते ही पुलिस टीम ने दो युवकों को दबोचते हुए उनकी खातिरदारी कर दी। इस दौरान कमांडर अभिषेक यादव ने लॉक डाउन का मखौल उड़ाने वाले युवाओं को घर पर फोन करने को कहते हुए साथ चलने की बात की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का घर पर मन नहीं लग रहे, ऐसे लोग बाहर आएं, हम आश्वस्त करते हैं कि उनकी खातिरदारी के तमाम इंतजामात पुलिस के पास उपलब्ध है, जहां उन्हें पुलिस के डड़े के स्वाद के साथ ही आराम करने का पूरा मौका दिया जाएगा।