45.3 C
Muzaffarnagar
Saturday, May 18, 2024

कोरोना वायरस से 18,589 मौतें, 415,165 संक्रमित

जेनेवा/नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता)। जानलेवा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण अब तक करीब 200 देशों में फैल चुका है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 18,589 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 415,165 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में कोरोना वायरस ‘कोविड-19Ó के संक्रमण से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की सं या बढ़कर 562 हो गयी है। कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और इसके 562 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों में से 519 मरीज भारतीय हैं, जबकि 43 विदेशी नागरिक हैं। कोरोना से प्रभावित 41 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के जनक चीन में 81,218 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और करीब 3,281 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। चीन के लिए राहत की बात यह है कि वुहान में पिछले तीन दिन से कोई मामला सामने नहीं आया है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।  चीन के बाद कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित इटली है, जहां इससे मरने वालों की सं या बढ़कर 6,820 हो गयी है, जो चीन की तुलना में दो गुना से भी अधिक है। इटली में अब तक 69,176 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 743 लोगों की मौत हुई है। इटली में कोरोना संक्रमण के 5249 नए मामले सामने आए हैं। स्पेन में इससे मरने वालों की सं या बढ़कर 2808 हो गयी है। स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की सं या बढ़कर 39,885 हो गयी है। इसके अलावा कोरोना वायरस ने इटली, ईरान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया समेत विश्व के कई और देशों को अपनी गिर त में ले लिया है।  विश्व स्वास्थ्य संगठन  की रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाद इटली में इस जानलेवा वायरस ने व्यापक स्तर पर अपने पैर पसार लिये हैं और यहां कोरोना से मरने वाली की सं या चीन से करीब दोगुना हो चुकी है। विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा स्पेन में भी कोरोना के कारण गंभीर स्थिति बनी हुई है, जहां कोरोना से मरने वालों की सं या बढ़कर 2,808 हो गयी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की सं या बढ़कर 39,885 हो गयी है। अमेरिका में भी कोरोना का गंभीर प्रकोप है। विश्व भर में फैली इस बीमारी से अमेरिका में अब तक 53,740 लोगों के इस वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि 706 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका का पूरे विश्व में तीसरा स्थान है।  कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3502, यूरोपीय क्षेत्र में 10189, दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 65, पूर्वी भूमध्ययागरीय क्षेत्र में 1877, अमेरिका के नजदीक पडऩे वाले क्षेत्रों में 565 और अफ्रीकी क्षेत्र में 26 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से ईरान में अब तक 1934, फ्रांस में 1100 और ब्रिटेन में  422  मौतें हुई हैं। दक्षिण कोरिया समेत विश्व के कई और देशों को अपनी गिर त में ले लिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles