बुढ़ाना, 27 मार्च (बु.)। पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गए किसान पुत्र की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चाचा ने भतीजे की हत्या का मामला अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया है। एक ओर जहां देश कोरोना का कहर झेल रहा है और देशवासी अपनी एवं अन्य लोगों की जान की सलामती के लिए प्रयत्न कर रहे हैं, वहीं बुढ़ाना क्षेत्र में कुछ लोग अपनी दुश्मनी निकालने के लिए हत्या कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के गाँव राजपुर-छाजपुर के जंगल में देखने को मिला, जहां थाना फुगाना क्षेत्र के गांव डूंगर निवासी निखिल (25) पुत्र परणसिंह शुक्रवार करीब 9 बजे पशुओं के लिए चारा लेने गया था। अज्ञात बदमाशों ने उसी वक्त जंगल में निखिल की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों समेत मृतक निखिल का चाचा सहेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचा। सहेंद्र ने घटना की जानकारी फोन से पुलिस को दी। सूचना पर सीओ बुढ़ाना गिरीशंकर त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी पुलिसबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उधर, थाना फुगाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने मृतक निखिल के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा सहेंद्र सिंह ने हत्या का मामला अज्ञात में दर्ज कराया है। सीओ बुढ़ाना ने बताया कि पुलिस कईं बिंदुओं पर हत्या की जांच कर रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा और हत्यारों को जेल भेजा जाएगा।