पुरकाजी, 29 मार्च (बु.)। कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते कदम को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा पूरे भारत को 21 दिन के लिए लोक डाउन के अनुपालन में नगर चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में कस्बेवासियों से इसमें पूरा सहयोग देने की अपील करते हुए लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है, क्योंकि अब यह महामारी पूरे देश में पूरी तरह से फैल चुकी है। बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को चेतावनी दी है कि वे सब अपने-अपने घरों में रहकर अपने तथा अपने परिवार के कीमती जीवन की रक्षा करें। इंसान की जान का दुश्मन बना कोविड-19 यानी कोरोना वायरस के बढ़ते कदम को रोकने के लिए भारत के प्रधानमंत्री द्वारा देश की जनता के हित में एवं सुरक्षा में तथा इस महामारी से देश की जनता को बचाने के लिए पूरे भारत को लॉक डाउन का एक अहम महत्वपूर्ण फैसला है, जिसका पालन करना हम सभी के लिए अत्यंत जरूरी है। 21 दिन के लॉक डाउन में घरों में रहकर इससे सुरक्षित रहना है, क्योंकि यही हमारी कवच सुरक्षा है। अनावश्यक रूप से बिल्कुल भी घरों से बाहर ना निकले, जिनके विरुद्ध मजबूर होकर पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेगा, इसलिए पुलिस प्रशासन को बिल्कुल भी मजबूर ना करें, यह जीवन अनमोल है, जिस को बचाने की यह इ ितहान की घड़ी है, जिसमें हमें पास होकर कोरोना वायरस को देश से भगाना है। एक बात का ध्यान रखें जान है तो जहान है। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज के सभी लोगों से यह भी अपील की है कि अधिकतर मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में अधिक सं या में ना जाकर घरों में ही नमाज अदा कर अपना तथा अपने परिवार का जीवन सुरक्षित रख शासन प्रशासन का सहयोग करें। इस आपातकाल स्थिति में नगर पंचायत पुरकाजी पूरी तरह से अलर्ट है। गत दिनों से कस्बे में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रख कर्मचारियों द्वारा हर गली मौहल्ले तथा हाईवे पर कीटनाशक दवाइयों का स्प्रे कर हर गली-मौहल्ले सैनिटाइजर की जा रही है तथा पुरकाजी बाइपास हाईवे पर नगर पंचायत की टीम द्वारा वहां से गुजरने वाले लोगों की सेवा में जुटी हुई है। इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा इस प्राकृतिक आपदा के दौरान इस महामारी में गौशाला के गोवंश सहित कस्बे में विचरण करने वाले अन्य बेजुबान जानवरों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।