17.5 C
Muzaffarnagar
Thursday, January 2, 2025

चारधाम यात्रा पर कोरोना वायरस का संकट

देहरादून, 09 अप्रैल (वार्ता)। उत्तराखंड में अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली चार धाम यात्रा पर कोरोना वायरस महामारी की का संकट मंडराने लगा है। राज्य सरकार ने यात्रा शुरु करने में असमर्थता व्यक्त की है। 26 अप्रैल को अक्षय तृतीय से शुरु होने वाली इस यात्रा शुरु होने में अभी 20 दिन है, लेकिन राज्य में कोरोना वायरस फिलहाल नियंत्रण में नहीं है इसलिए राज्य सरकार ने भी यात्रा के आयोजन से हाथ खड़े कर दिए हैं। राज्य के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने गुरूवार को कहा कि चार धाम यात्रा के आयोजन पर फैसला केंद्र सरकार ही करेगी। उन्होंने कहा चारों धामों के कपाट तो विधि विधान के साथ मुहुर्तानुसार ही खुलेंगे लेकिन श्रद्धालुओं के लिए यात्रा का फैसला केंद्र को करना है। गौरतलब है कि अक्षय तृतीया के दिन 26 अप्रैल को 1235 पर सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसके बाद इसी दिन 12 बजकर 41 मिनट पर यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 0430 बजे खुलेंगे और 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को मेष लग्न में सुबह  0610 पर खोले जाएंगे। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण पर्यटन और तीर्थाटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इसका असर भारत में उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जानी वाली चार धाम यात्रा पर भी खतरा मंडराने लगा है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles