32.5 C
Muzaffarnagar
Tuesday, April 22, 2025

गरीब परिवार के घर की छत गिरी, कोई हताहत नहीं

मुजफ्फरनगर, 2 अप्रैल। आर्थिक रूप से कमजोर एक गरीब परिवार के घर की छत अचानक भरभराकर गिर गई। ये घटना मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला रैदास पूरी में रह रहे एक गरीब परिवार के घर की छत अचानक गिर पड़ी। घटना के वक्त परिवार के सदस्य घर में ही मौजूद थे। गनीमत ये रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि उनके घर की छत काफी दिनों से खराब पड़ी थी और उनकी आर्थिक हालत बहुत ज्यादा खराब है जिससे वो घर की मरम्मत नहीं करा सकते। महिला का कहना है कि कई बार हमने मेम्बर को भी बताया कि सरकार की योजना से उनके मकान की मरम्मत करादे मगर मेम्बर किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है और मकान बनाने का फार्म भी भर रखा है लेकिन आज तक उसपर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस कारण आज ये हादसा हो गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles