24.7 C
Muzaffarnagar
Monday, May 5, 2025

फिलीपींस में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले को गोली मारने का आदेश

फिलीपींस, 2 अप्रैल। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के संकट से जूझते हुई संक्रमण से बचाव के लिए तमाम तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। कई देशों में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए लगभग सभी देशों ने कई कड़े कदम उठाए हैं। लेकिन एक देश ऐसा भी है जिसके राष्ट्रपति ने अपने नागरिकों को ही गोली मारने की चेतावनी दे दी है। हम बात कर रहे हैं फिलीपींस की जिसके राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को गोली मारने का आदेश जारी किया है।

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अपनी सरकार और पुलिस प्रशासन से कहा है कि जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाए या कोई परेशानी खड़ी करे उसे तुरंत गोली मार दी जाए।

दुतेर्ते ने अपने देश के सुरक्षाबलों से कहा कि ये पूरे देश के लिए चेतावनी है। इस समय सरकार के आदेशों का पालन करें। किसी भी स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर को नुकसान न पहुंचाएं। यह एक गंभीर अपराध होगा। इसलिए मैं पुलिस और सुरक्षाबलों को आदेश देता हूं कि लॉकडाउन के दौरान समस्या पैदा करने वाले को गोली मार दो।

यह पहली बार नहीं है जब रोड्रिगो दुतेर्ते ने देशवासियों को गोली मारने का आदेश दिया हो। साल 2016-17 में राष्ट्रपति ने ड्रग डीलर्स को बिना कानूनी कार्रवाई के मारने का आदेश दिया था। फिलीपींस में इस समय 2311 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं, 96 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles