40.1 C
Muzaffarnagar
Monday, April 21, 2025

कोरोना के डर से सरकारी कर्मचारी ने की खुदकुशी

सहारनपुर, 2 अप्रैल। कोरोना वायरस से घबराए एक सरकारी कर्मचारी ने की खुदकुशी। मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र का है जहां एक सरकारी कर्मचारी ने अपने ही कार्यालय में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसके मुताबिक कोरोना वायरस के चलते डिप्रेशन में आने की वजह से शख्स ने अपनी जान दी।

नकुड़ थानाक्षेत्र में बाईपास स्थित सत्संग भवन के पास गन्ना विकास परिषद का कार्यालय है। इसी कार्यालय में क्लर्क आदेश का शव पंखे से लटका हुआ मिला। आदेश रामपुर मनिहारान थाने के गांव शेरपुर का रहने वाला था।

पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में आदेश ने लिखा है, ‘मैं कोरोना वायरस से बहुत डरा हुआ हूं। मुझे अपनी चिंता नहीं है। मुझे बच्चों की चिंता रहती है, क्योंकि मैं जब घर जाता हूं तो मुझे लगता है कि मैं कोरोना वायरस का शिकार हूं। मैं पिछले 10 दिनों से सोया नहीं हूं। इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं। इसके लिए कोई दोषी नहीं है। मेरी यह अंतिम प्रार्थना है कि मेरे बाद यह पत्र जिसे भी मिले इसका सही जगह इस्तेमाल करने का कष्ट करे।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles