मुज़फ्फरनगर, 01 अप्रैल (बु.)। एक ओर जहां विश्वभर के साथ देश-प्रदेश में आमजन से लेकर शासन-प्रशासन में लगे तमाम अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे गरीब परिवारों को कुछेक लोग राशन कार्ड बनाने के नाम पर ठगने में लगे हैं। ऐसे ही एक मामले में लोकवाणी केंद्र पर लगी महिलाओं की भीड़ से धन वसूली की जा रही है। हालांकि उक्त मामले में अधिकारियों का कहना है कि राशन कार्ड बनाने के लिए जिले में किसी भी लोकवाणी केंद्र को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। ऐसे कोई प्रमाण मिलते हैं तो दोषी केन्द्र संचालक का लाईसेंस निरस्त भी कराया जा सकता है।
बुधवार को बुलेटिन टीम ने जब नगरीय क्षेत्र में योगी सरकार की पहल पर शुरू प्रक्रिया के बीच उचित दरों की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण किए जाने का सच जानने निकली तो नगर के मौहल्ला खालापार रहमतनगर में एक लोकवाणी केन्द्र पर तमाम महिला एवं पुरुषों की भीड़ देखने को मिली। टीम ने जब नजदीक जाकर देखा तो उक्त लोकवाणी केन्द्र पर संचालक द्वारा लोगों से राशन कार्ड बनाने के नाम पर वसूली की जा रही है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त लोकवाणी केन्द्र संचालन द्वारा लोगों से ऑनलाइन आवेदन के नाम पर 100 से 150 रुपए तक की वसूली की जा रही है। टीम को यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी खुला उल्लघंन होते देखा गया। उक्त संबंध में जब एडीएम वित्त आलोक कुमार से जनपद में उक्त लोकवाणी केन्द्रों के खोले जाने के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में जारी लॉकडाउन के बीच किसी भी लोकवाणी केंद्र को खोलने की इजाजत नहीं है। ऐसे में अगर शिकायत मिलती है तो दोषी लोकवाणी केंद्र संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।