बिहार/मधुबनी 01 अप्रैल। ख़बर बिहार से है जहाँ सूत्रों से मिली ख़बर में जमातियों ने पुलिस पर पथराव किया है। इस्लामिक तब्लीगी जमात का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। निजामुद्दीन मामले के खुलासे के बाद कई राज्यों की पुलिस उन जमातियों को ढूंढ कर क्वारंटाइन कर रही है जो उस वक़्त निजामुद्दीन में मौजूद थे।
मामला बिहार का है जहाँ के अंधराठाढ़ी ब्लॉक के गीदड़गंज गांव में उन्मादी भीड़ ने पुलिस टीम पर भीषण हमला कर दिया। उन्मादियों ने पुलिस के जवानों पर न सिर्फ पत्थरबाजी की बल्कि गोलियां भी चलाईं। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि 100 से अधिक जमाती मस्जिद में ठहरे हैं। पुलिस कार्रवाई करने पहुँची तो स्थानीय लोगों ने उन पर पत्थरबाजी और फायरिंग की तथा पुलिस टीम को करीब एक किलोमीटर दूर तक खदेड़ा गया जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है।
उन्मादियों ने पुलिस जीप को तालाब में फ़ेक दिया। इस दौरान मस्जिद में ठहरे जमाती भाग निकलने में कामयाब रहे। घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, अंधरठाढ़ी थाना की मदना पंचायत के गीदड़गंज में सामूहिक रूप से शाम को मजहबी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस को भी सूचना मिली थी कि मदना के पूर्व मुखिया एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष के घर के पास स्थित मस्जिद में विदेश से आए कुछ लोग हैं।