27.9 C
Muzaffarnagar
Sunday, April 20, 2025

पटरी पर लौटेगी रेलगाड़ी, होगा संचालन शुरू

प्रयागराज, 31 मार्च (वार्ता)। देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के कारण अति आवश्यक चिकित्सा संबंधी एवं भोजन सामग्री आदि की व्यवस्था सुगम बनाने के लिए रेलवे ने वी पी पार्सल वैन गाड़ी का संचालन सोमवार से शुरू किया है। उत्तर मध्य रेलवे (उमरे) के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने मंगलवार को बताया कि पार्सल वैन गाडी में पांच पार्सल वैन एवं  एसएलआर समेत कुल छह कोच होंगे। उन्होंने बताया कि गाड़ी सं 00324 नई दिल्ली-हवाडा ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 07.00 बजे चलकर कानपुर, प्रयागराज, पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद होते हुए हावड़ा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 06.25 बजे पहुंचेगी। श्री गुप्त ने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी सं 00323 हावड़ा से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 18.35 बजे चलकर धनबाद, पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर होते हुए नई दिल्ली प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 17.20 बजे पहुंचेगी। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद होने के कारण आवश्यक नागरिक आपूर्ति जैसे अनाज, सब्जी, दवाइयाँ, दूध, फल आदि को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने हेतु इस व्यवस्था को प्रारंभ किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles