कांधला, 31 मार्च (बु.)। दूूसरे राज्यों से आए सैंकड़ों तब्लीगी जमात के लोगों की प्रशासन ने चिकित्सकों की टीम के साथ कांधला व क्षेत्र की कई मस्जिदों में पहुंचकर जमात के लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया। चिकित्सकों की टीम ने जमात के लोगों को मस्जिद में ही क्वारंटाइन करने के साथ हीं बाहरी लोगों से नहीं मिलने की सलाह दी है। हजरत निजामूदीन मरकज से एक माह पूर्व कस्बे में आसाम, उड़ीसा, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली से तब्लीगी जमात के लोग कस्बे में पहुंचे थे। देश कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन कर रखा है। कोरोना वायरस को लेकर पुलिस प्रशासन किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहता है। पुलिस प्रशासन ने तब्लीगी जमात के लोगों को मस्जिद से बाहर निकलने के साथ ही बाहरी लोगों से मिलने को मना कर रखा है। मंगलवार को तहसीलदार कैराना ने पुलिस बल और चिकित्सकों की टीम के साथ कस्बे के बिजलीघर रोड स्थित नूरानी मस्जिद पहुंचे, जहां पर उन्होंने उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और हरियाणा राज्य से आए जमात के 15 लोगों से मुलाकात की। चिकित्सकों की टीम ने जमात के लोगों की स्कैनिंग करने के साथ ही 14 दिनों तक मस्जिद में हीं क्वांरटाइन करने की सलाह दी। इसके बाद टीम ने गांव मलकपुर की मस्जिद में रुकी आसाम के 16 लोगों की जमात, गांव खेड़ा कुरतान की मस्जिद में रूकी आसाम के 12 लोगों की जमात व मरकज वाली मस्जिद में रुकी नई दिल्ली 11 लोगों की जमात के लोगों से मिले, उन्हें मस्जिद में ही क्वारंटाइन करने की सलाह देने के साथ ही बाहरी लोगों से नहीं मिलने की चेतावनी दी है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि बाहरी राज्यों से आए जमात के लोगों को मस्जिद में ही क्वारंटाइन करने की सलाह दी गई है।