29.3 C
Muzaffarnagar
Wednesday, October 9, 2024

मोरना – घर वापसी कर रहे लोगो से ग्रामीणों में कोरोना की दहशत

मोरना, 31 मार्च (बु.)। लॉकडाउन को लेकर नागरिक घरों व बस्तियों में कैद हैं। दूरदराज से घर लौट रहे व्यक्तियों को लेकर ग्रामीण आशंकित है। घातक बीमारी के डर के अलावा नागरिकों को प्रशासन की कडी कार्रवाई का खौफ भी सता रहा है। मोरना भोपा क्षेत्र के गांवों में अभी भी दूरदराज क्षेत्रों से व्यक्ति अपने घरों को लौट रहे हैं। दूसरे राज्यों से गांव लौट रहे व्यक्तियों को लेकर ग्रामीण आशंकित हैं। बाहर गये व्यक्तियों के घर वापस लौटते ही बस्ती में तरह तरह की अफवाह फैल जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक गांवों में घातक बीमारी का कोई मामला नहीं है किन्तु बाहर से आने वालों की जांच आवश्यक है। ग्रामीणों ने बाहर से आये व्यक्तियों की जांच की मांग प्रशासन से की है। नगर पंचायत भोकरहेडी के नागरिकों ने कस्बे में पुनः जांच कैम्प लगाने की मांग प्रशासन से की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles