14.2 C
Muzaffarnagar
Wednesday, November 27, 2024

शुक्रताल – बन्द फक्ट्रियो में से भी घोला गया मछलियों के लिए जहर

मोरना, 31 मार्च (बु.)। पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ में बह रही गंगा में काला पानी बहने लगा है, जिसके चलते गंगा में रहने वाली मछलियां मरने लगी है, जिससे नगरी के पंडित पुरोहित व साधु-संतों में भारी रोष है।
भोपा थाना क्षेत्र की तीर्थनगरी शुकतीर्थ में बह रही गंगा में मंगलवार से उत्तराखंड की ओर से काला पानी बहकर आने लगा है और काला पानी आने से गंगा जी में रहने वाली मछलियां मरने लगी है। गंगा घाट के पंडित व पुरोहितों ने देखा तो वे दंग रह गए। सूचना पर युवा भाजपा नेता अमित राठी गंगा घाट पर पहुंच गए और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा के आदेश पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक राय के निर्देशन में अवर अभियंता विपुल कुमार व लैब सहायक सर्वेश कुमार शुकतीर्थ पहुंचे और नाव में बैठकर अलग अलग जगहों से बाण गंगा व सोलानी नदी से काले पानी के सैम्पल लिए। नमामि गंगे के प्रदेश सह संयोजक व डॉ. वीरपाल निर्वाल ने बताया कि इससे पहले भी 31 जुलाई 2017 और दो अक्टूबर 2018 को गंगा में काला बदबूदार पानी आया था। सप्ताह भर घाट पर गंगा स्नान बंद रहा था। वहीं लाखों मछली मर गई थी। इस अवसर पर प्रदीप निर्वाल, महेश शर्मा, पुनीत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles