23 C
Muzaffarnagar
Tuesday, March 11, 2025

VIDEO – मरकज में शामिल जमातियों की तलाश में यूपी पुलिस

मुजफ्फरगनर, 31 मार्च। तब्लीगी जमात के मरकज कार्यक्रम से देशभर में हाई अलर्ट है। सभी राज्यों में मरकज से लौटे जमातियों की तलाश की जा रही है। दिल्ली के बाद यूपी के कई शहरों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।मुजफ्फरनगर में डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव की ज्वॉइंट टीम ने फक्करशाल चौक की मर्कस मस्जिद की जांच की। साथ ही जनपद की उन सभी मस्जिदों की भी जांच की गई जहां बाहर से जमाती आए हुए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि इन सभी की जांच की जा रही है और इन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है।

मरकज से लौटे जमातियों की तलाश के लिए यूपी सरकार बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है। सीएम योगी के निर्देश के बाद कार्रवाई और तेज हुई है। डीजीपी के आदेश पर जमात में शामिल हुए लोगों की तलाश में सभी 18 जिलों में पुलिस और प्रशासन की टीमों की छापेमारी जारी है। ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर में यूपी सरकार उन 157 लोगों की तलाश कर रही है जो मरकज कार्यक्रम में शामिल थे। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर से सर्वाधिक 28 लोग शामिल हुए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles