24 C
Muzaffarnagar
Tuesday, October 8, 2024

मिसाल : मुसीबत की इस जंग में सामने आ रहे नन्हें दानवीर

मुज़फ्फरनगर, 30 मार्च (बु.)। वैश्विक मुसीबत की जंग से जूझते ऐसे लोगों के लिए नगर का नन्हा दानवीर मिसाल हैं, जो सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए खाने के कुछ पैकेटों को वायरल कर दानवीर होने का ढिढ़ोरा पिटते नहीं थकते। भारत में कोरोना वायरस महामारी से निपटने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से सहयोग की अपील की, तो देश के लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग शुरू कर दिया। ऐसे में मुज फरनगर के धर्मपुरी निवासी बहन-भाई के बाद अब एक ओर मासूम ने छोटी-छोटी राशि जोड़ गुल्लक में एकत्र की धनराशि को दान देने के लिए डीएम दफ़्तर की ओर कूच कर दिया। जी हां, यही है भामाशाहों का वास्तविक सच। वैश्विक मुसीबत के रूप में महामारी का रूप लिए कोरोना वायरस के बचाव को लेकर शुरू जंग में देश के उद्योगपति, फिल्म कलाकार और आमजन  प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना सहयोग कर रहे हैं। वहीं जनपद में तमाम लोगों के साथ नन्हें मुन्नों मेें भी देशभक्ति के जज्बे को दिखाते हुए जिंदादिली का अहसास कराया है। रविवार को शहर कोतवाली के मिमलाना रोड निवासी नन्हें केशव ने अपनी और अपने भाई की गुल्लक फोड़ कर मम्मी-पापा एवं बहन से भी सहयोग लेकर कोरोना के प्रकोप के चलते गरीब-असहाय लोगों की मदद को गुल्लक में रखी गई धनराशि को जिला प्रशासन को दी है। हालांकि प्रशासन ने बच्चे को घर पर रहने के लिए ही कहा और उसका पता पूछकर घर से ही धनराशि लेने की बात कहते हुए बच्चे को वापस घर ही भेज दिया। रास्ते में पुलिसकर्मियों ने जब केशव को गुल्लक के साथ देखा तो उस मासूम के जज्बातों को देख पुलिसकर्मी नतमस्तक हो गए। कक्षा नौ के छात्र केशव ने बताया कि यह धनराशि डीएम दफ़्तर में प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए जा रहे हैं, ताकि जिन गरीब लोगों को खाने-पीने की वस्तुएं नहीं मिल रही हैं, उसमें हम भी कुछ सहयोग करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली। केशव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीबों के लिए इतना कर रहे हैं, उसमें हम लोग भी अपना सहयोग कर ही सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles