मुज़फ्फरनगर, 30 मार्च (बु.)। नगरपालिका परिषद की ठेकेदार वैलफेयर एसोसिएशन ने केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। ठेकेदारों का आरोप है कि नगरपालिका परिषद द्वारा कराए गए निर्माण कार्यो का अभी तक भुगतान नहीं होने के कारण उनके सामने आर्थिक तंगी आ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदारों का भुगतान न होने के कारण ठेकेदार सप्लायर एवं मजदूरों का भुगतान नहीं कर पा रहा है। नगरपालिका परिषद ठेकेदार वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी ने स्थानीय सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान को लिखे पत्र में अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। पालिका के उक्त ठेकेदारों का आरोप है कि नगरपालिका परिषद द्वारा 14वें वित्त समेत अन्य ठेकों में कराए गए करोड़ों रुपयों के निर्माण कार्यो का अभी तक भी भुगतान नहीं होने के कारण उनके सामने आर्थिक तंगी आ गई है। ठेकेदार एसो. अध्यक्ष का आरोप है कि देश-प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी के बीच शुरू किए गए लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करते हुए मांग करते हंै कि आपदा की इस घड़ी में आर्थिक तंगी से जूझ रहे ठेकेदारों की मदद के क्रम में संबन्धित अधिकारियों को भी भुगतान के लिए निर्देशित करने की कृपा करें ताकि ठेकेदार भी इस वैश्विक महामारी का सामना कर सके।