18.5 C
Muzaffarnagar
Monday, November 25, 2024

खबर का असर – देर से ही सही, श्मशान में भी सेनेटाईज करने का शुक्रिया

मुज़फ्फरनगर, 30 मार्च (बु.)। मुज़फ्फरनगर बुलेटिन द्वारा शहर एवं नई मंडी श्मशान घाटों व वहां खड़े अंतिम यात्रा वाहनों पर सेनेटाइज न करने से संबंधित समाचार रविवार को जनहित में प्रकाशित किया था, जिसे तुरंत ही संज्ञान में लेते हुए पालिका प्रशासन द्वारा सोमवार को दोनों ही श्मशान घाटों पर सेनेटाइज के साथ ही मच्छरों के प्रकोप से बचाव को फांगिंग करा दिया गया। बड़ी बात यह रही कि स्वयं पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने इस बीच श्मशान घाटों में पहुंचकर उन्हें सेनेटाइज कराया। उक्त संबंध में श्मशान घाट के अधिकारियों ने कहा कि देर से ही सही पालिका प्रशासन द्वारा कराए उक्त सेनेटाइज के लिए नगरपालिका चेयरमैन का धन्यवाद अदा किया।  इस बीच उन्होंने पालिका क्षेत्र से लगे अन्य वार्डो में भी सैनिटाइज किए जाने का कार्य करते हुए तमाम लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए सुरक्षित घरों में ही रहने की अपील की। सोमवार को नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने नगर के नई मंडी एवं शहर नदी रोड स्थित मोक्षधामों को सैनिटाइज किया। बाद में पालिका टीम ने नगर के वार्ड 4 रामलीला टिल्ला सभासद सचिन कुमार एवं वार्ड 45 मिमलाना रोड के सभासद मौह मद याकूब एवं 14 वार्ड के सभासद हनी पाल के साथ क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के साथ ही गर्मी की दस्तक के बीच मच्छरों  के  उन्मूलन के लिए फांगिंग का कार्य कराया। इस दौरान चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कोरोना वायरस से बचने का सबसे अच्छा तरीका एक ही है, कि नगरीय क्षेत्र के सभी लोग अपने घरों में रहे व पूर्ण सतर्कता के साथ सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोराना वायरस से बचाव ही मात्र उपाय है। उन्होंने  कहा पालिका परिवार ने जिस तरह इस संकट की घड़ी में कड़ी मेहनत से युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं, वह वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जनता में  इसका अच्छा संदेश जा रहा है। चेयरमैन ने मौजूद महिला, पुरुष, सफाई कर्मचारी एवं अन्य लोगों को मॉस्क भी बांटे गए। इस अवसर पर प्रथक-प्रथक स्थलों पर चेयरमैन अंजू अग्रवाल के अलावा सभासद प्रवीण पीटर, मोहित मलिक, मौह मद याकूब, सचिन कुमार, हनी पाल, अहमद अली, प्रियांशु जैन, मु य सफाई इंस्पेक्टर राजीव कुमार, इंस्पेक्टर संजय पुंडीर, उमाकांत शर्मा, सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष राजेश उटवाल, महामंत्री राजू वैद, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles