32.5 C
Muzaffarnagar
Monday, October 7, 2024

जिलाधिकारी को भी मिला आटा 50 रुपये किलो, फिर क्या भड़क गए डीएम साहब, दुकानदार हुआ पानी पानी

वाराणसी, 30 मार्च। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लॉक डाउन के दौरान हो रही राशन की दुकानों में कालाबाजारी को लेकर ग्राउंड ज़ीरो पर इस समस्या का रियलिटी टेस्ट किया तो कहानी साफ़ हो गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एक परचून की दुकान पर पहुँचे तो सुनिए क्या हुआ……..

ग्राहक.. आटा कैसे किलो है …
दुकानदार ..जी 50रुपये किलो ,
ग्राहक… इतना महंगा क्यो दे रहे हो भैया अभी तो dm साहब बोले है 25 रुपये किलो है आटा…..
दुकानदार… तो जाइये आप dm साहब से ही खरीद लीजिए
ग्राहक …. अच्छा चावल कैसे किलो है …
दुकानदार…. चावल 50 रुपये किलो ….
ग्राहक… भैया बहुत महंगा दे रहे हो कुछ कम कर दो
दुकानदार….. अब आप जाकर डीएम साहब से ही खरीदिए हम इससे कम में नही दे पाएंगे ।
अब दुकानदार को क्या पता था कि सामने वाले ग्राहक डीएम वाराणसी और एसएसपी वाराणसी है जो उन्ही जैसे दुकानदारों के लिए भेष बदलकर मार्केट में सब्जी , फल राशन खरीद कर भाव पता कर रहे थे । फिर क्या होना था अब आगे आप बताओ दुकानदार कैसा महसूस कर रहा होगा…….
फ़ोटो में दिख रहे काली टी शर्ट में एसएसपी वाराणसी प्रभाकर चौधरी व सफेद टीशर्ट में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles