लखनऊ, 29 मार्च (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद से चिंतित विभिन्न जिला प्रशासनों ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर अब और सख्ती करनी शुरू कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि बस्ती में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एटा में अब तक 70 के खिलाफ एफआईआर और 30 को जेल भेजा जा चुका है। बस्ती से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के कोतवाली क्षेत्र में तीन, पुरानी बस्ती क्षेत्र में छह, हरैया में चार, छावनी में एक, कलवारी में दो, सोन हां में 8, मुंडेरवा में सात, लालगंज में पांच व्यक्तियों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक घूमने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उधर, एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अब तक लाकडाउन की अनदेखी कर सड़क पर बेवजह घूमने वाले 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है जबकि 30 लोगों को जेल भेजा गया है। पुलिस ने अभी तक 380 लोगों के वाहनों का चालान कर तीन लाख 86 हजार रूपये जुर्माना वसूला है। एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती और एसएसपी ने जनता से घरों में रहकर लॉक डाउन पालन करने की अपील की है ताकि जानलेवा वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। इस बीच कानपुर, वाराणसी, आगरा, बलिया, बरेली, मेरठ और हापुड़ समेत अधिसंख्य जिलों मे पुलिस ने नाकाबंदी और कड़ी कर दी है और लोगों को लाकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की जा रही है। बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है।