25.5 C
Muzaffarnagar
Tuesday, November 26, 2024

लॉक डाउन में फरिश्ता बन रही पुलिस, पुरकाजी में गरीब परिवार को बांटे खाने के पैकेट

पुरकाजी, 28 मार्च (बु.)। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के कहर के चलते कोई भूखा पेट ना सोए, इसके लिए पुरकाजी पुलिस ने गरीब लोगों के घरो में पहुंचकर खाने के पैकेट वितरित किए हैं। पुलिस ने गरीब लोगों की बस्ती में जहां पर खाने के लिए मजबूर गरीब परिवारों को खाना दिया गया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर 21 दिन का लॉकडाउन होने के बाद गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट छा गया है, जो गरीब लोग रोज कमाकर रोज राशन लाते थे, उनके सामने सबसे बड़ी समस्या सामने आई है, लेकिन प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी इन गरीब लोगों को कोई दिक्कत खाने से ना आए इसलिए इनके खाने का प्रबंध कर रहे हैं। शनिवार से सीओ सदर कुलदीप सिंह व प्रभारी  निरीक्षक सुभाष गौतम, कस्बा इंचार्ज प्रेमपाल सिंह थाने का समस्त स्टॉफ कस्बे तथा क्षेत्र  की कोई भी गरीब भूखा ना रहे। इस अभियान में  जुट गए हैं, जिसके तहत सीओ सदर द्वारा शनिवार को पुरकाजी पहुंचकर गरीब बस्ती में लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए हैं। वहीं सीओ सदर ने छपार हाईवे पर छपार कोतवाल के साथ मिलकर हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों को खाने के पैकेट वितरित किए हैं। उधर पुरकाजी बाईपास भूराहेड़ी कट हाईवे पर समाज सेवी ब्रजकिशोर गुप्ता उर्फ बिट्टू गुप्ता ने राहगीरों पर पैदल चलने वाले लोगों को खाना वितरीत किया है। काफी संख्या में लोग हरिद्वार, देहरादून व रुड़की से पैदल चलकर आ रहे हैं।  जहां नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन द्वारा उत्तराखंड व अन्य प्रांतों से आने वाले लोगो का पंजीकरण कर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दूसरी ओर सुबह के समय लॉकडाउन में 3 घंटे की  मिली छूट के दौरान एसडीएम सदर ने भी पुरकाजी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान भी पुरकाजी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट देखी गई, क्योंकि इस दौरान भी पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति को लॉकडाउन का उल्लंघन करने नहीं दे रही है और आवारा घूम रहा है, उसको सख्त चेतावनी और हवालात का रास्ता दिखा रही है। पुलिस की सख्ती के आगे लॉकडाउन में हाईवे सूनसान रहा है और पुरकाजी में लॉकडाउन का शनिवार का दिन भी पूर्ण रूप से सफल रहा है। कस्बे में हाईवे की सड़क हॉट मेन बाजार सार्वजनिक स्थानों ऑल गली मोहल्लों में पूरी तरह सुनसान दिखाई दी, जहां पूरी तरह से सन्नाटा पसरा दिखाई दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles