13 C
Muzaffarnagar
Wednesday, November 27, 2024

आवारागर्दी पर बज रहा डबल टंडा, 2960 वाहनों के चालान कर 6 लाख 41 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला

मुज़फ्फरनगर, 28 मार्च (बु.)। लॉक डाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के बावजूद भी लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में वाहन लेकर निकलने वालों पर डबल टंडा बज रहा है। पुलिस कई लोगों को लठिया रही है तो उनके चालान कर जुर्माना अलग वसूला जा रहा है। पुलिस अभी तक छह लाख से अधिक जुर्माना वसूल चुकी है।
पिछले 24 घंटों में पुलिस ने धारा 188 का उल्लंघन करने पर 29 मुकदमें दर्ज किये हैं, जिनमें 180 लोगों को नामजद किया गया है, इसके अलावा पुलिस ने 754 वाहनों के चालान कर 2 लाख 40 हजार रुपयों का जुर्माना किया है तथा 134 वाहनों को सीज कर दिया है। गौरतलब है कि दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुके कोविड 19 वायरस की रोकथाम के लिये पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर अकारण ही आ रहे लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। पुलिस धारा 188 का उल्लंघन करने के आरोप में अब तक दर्जनों लोगों का चालान कर चुकी है। कोराना वायरस को लेकर शासन द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन न करने के आरोप में पुलिस ने अब तक 551 लोगों के विरुद्ध 105 मुकदमें दर्ज किये हैं, इसके अलावा जनपद पुलिस ने 485 वाहनों को सीज किया है और 2960 वाहनों के चालान कर 6 लाख 41 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles