मुज़फ्फरनगर, 28 मार्च (बु.)। लॉक डाउन के बीच आज जिले को एक लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न और मिल गया है। इस बीच डीएम के आदेश पर आज आटा मिलों पर स्टॉक चैक करने के लिए अभियान चलाया गया। दूसरी ओर सरकार ने लॉक डाउन के दौरान आटा चक्कियों को भी छूट देने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस दौरान लोगों को भोजन आदि की समस्या ना हो। लॉक डाउन में आपूर्ति प्रभावित ना हो इसके चलते शासन के निर्देश पर जनपद में एक लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न भेजा गया है। केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री एवं सांसद डॉ.संजीव बालियान ने बताया कि जल्द ही पांच लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न जिले को और उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस बीच जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के आदेश पर जिले में आटा मिलों पर पहुंचकर प्रशासन की टीमों ने उनका स्टॉक सत्यापित किया। साथ ही प्रतिदिन आटे की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। कुछ मौहल्लों से आटे की कमी के बारे में शिकायत मिलने के बाद उन्होंने कई टीमें बनाकर सभी आटा मिलों में चैकिंग करने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों की टीमों ने आटा तैयार करने वाले प्रतिष्ठानों पर जाकर चैकिंग की और उनके स्टॉक का सत्यापन किया। इसके अलावा थोक व्यापारियों से भी दाल चावल की उपलब्धता के बारे में जिला प्रशासन ने जानकारी ली। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने आश्वस्त किया कि लॉक डाउन के दिनों में कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने लोगों से आराम से खरीदारी करने की अपील करते हुए कहा कि वह वस्तुओं का अनावश्यक स्टॉक ना करें। आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक है। इस बीच शासन ने आटा चक्कियों को भी लॉक डाउन में छूट देने का निर्णय लिया है ताकि आटे की कमी ना हो।