मुज़फ्फरनगर, 28 मार्च (बु.)। एक तरफ तो पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी की महामारी चल रही हैं ऐसे में व्यपारियो द्वारा मुनाफा खोरी का काम तेजी से चल रहा है ऐसा ही ताजा मामला मुजफ्फरनगर की तहसील बुढाना का है जहां व्यापारी द्वारा चना दाल,चना ओर बेसन को स्टॉक में रखने व दाम बढ़ाकर बेचने की शिकायत एसडीएम को की गई जिसमें एसडीएम बुढाना कुमार भूपेंद्र ओर सप्लाई इंस्पेक्टर टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए व्यापारी पर 14 हजार 25 रुपए मंडी फाइन की रसीद काटी गई।जब इस संबंध में एसडीएम बुढाना से पूछा गया तो उन्होंने बताया की पीठ बाजार में कन्हैय्या ट्रेडिंग कंपनी नाम की दुकान हैं जिसकी चना दाल,बेसन ओर चना जैसे समान को दाम बढ़ाकर बेचने की शिकायत मिल रही थी जिसमे कार्यवाही करते हुए व्यापारी मनीष पुत्र अरविंद पर 14 हजार 25 रुपए मंडी फाइन की रशीद काटी गई हैं और व्यापारी को आगे से शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी गई हैं।