मुज़फ्फरनगर, 27 मार्च (बु.)। देश में फैली कोरोना वायरस की माहमारी से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं, इस बिगड़ते हालात को देखते हुए अब यूपी की पुलिस गरीब परिवारों को चिन्हित कर उनको घर तक खाने-पीने का राशन मुहैया करा रही है , हालांकि यह तस्वीर मुजफ्फरनगर की ही नहीं पूरे देश प्रदेश में देखी जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि बदमाशों के लिए काल बनने वाली पुलिस अब गरीबों के लिए मसीहा की भूमिका निभा रही है पुलिस की इस सराहनीय कार्य से भुखे पेट परिवारों को पेट भर राशन मिल रहा है जिससे वह काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। डायल 112 के प्रभारी गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि वो सुबह से अब तक 45 परिवारों तक घर घर जाकर अपनी टीम के साथ ऐसे परिवारों को दूध, आटा, चावल, पुरी आलू आदि राशन मुहैया करा चुके है और लगातार आ रहे फोन कॉल करने वाले लोगों से सम्पर्क में बने हुए है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम मे वो अकेले नही है उनके साथ एलआईयू इंस्पेक्टर धर्मेंद चौहान व उनकी पूरी टीम सहित समाज सेवियों का सहयोग लगातार मिल रहा है।