मुज़फ्फरनगर/मोरना, 26 मार्च (बु.) लाॅकडाउन के दूसरे दिन सडकें वीरान रही तो मौहल्ले की गलियों में लापरवाह लोग टहलते नजर आये। दिन भर अफवाहों का बाजार गर्म रहा। नागरिक खुद को फजीहत तो दूसरों को नसीहत करते रहे। वहीं बाहर से आये व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। मोरना, भोपा व ककरौली में लाॅक डाउन के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते सडकों पर इक्का दुक्का वाहन ही नजर आये। अनावश्यक वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर दिया व कुछ वाहनों के चालान काटे गये। वहीं गली मौहल्लों में नागरिकों के झुण्ड इधर उधर घूमते रहे। सवेरे 6 बजे से 9 बजे तक जरूरी सामान की खरीदारी के बहाने बाजारों में भीड उमडी। गांव रहमतपुर, चैरावाला, मोरना, छछरौली सहित अन्य गांवों में बाहर से आये लोगों को लेकर आशंकित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से उनकी जांच की गुहार लगायी। भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बाहर से आये लगभग 50 व्यक्तियों की जांच की गयी।