30.8 C
Muzaffarnagar
Wednesday, April 30, 2025

देश में कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की तादाद पहुंची 82 हजार, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि

दिल्ली, 15 मई (वार्ता)। भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक,देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद 82 हजार के करीब पहुंच चुकी है, जबकि इससे होने वाले मौत की संख्या 2 हजार 649 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में करीब 4 हजार नए मामले सामने आए हैं और 100 लोगों की मौत हुई है। अच्छी खबर ये है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तादाद भी तेजी से बढ़ती जा रही है। अबतक 27 हजार 920 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

अकेले मुंबई में अबतक कोरोना के 17 हजार केस सामने आ चुके हैं जबकि महाराष्ट्र में मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार 19 तक जा पहुंचा है। राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 4688 हो गई है, जिसमें 125 लोगों की मौत हो चुकी है।दिल्ली में मौत का आंकड़ा 115 से बढ़कर 123 हो गया है। दिल्ली में अब तक कुल 3,518 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल एक्टिव केस 5,254 हैं। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 385 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 108 हो गई है।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles