38.1 C
Muzaffarnagar
Thursday, May 1, 2025

प्रयागराज में एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या से मची सनसनी

प्रयागराज, 14 मई (बु.)। यूपी में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि कोरोना के संकट काल में भी अपराधी अपने हथकंडों को अंजाम दे रहे हैं। प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से गला काट कर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात में एक पुरुष और तीन महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया गया। सामूहिक नरसंहार की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

चार लोगों के कत्ल की ये वारदात प्रयागराज के धूमनगंज इलाके की है। जहां प्रीतमनगर विवेकानंद चौराहे के पास रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों को बेरहमी के साथ मौत की नींद सुला दिया गया। मरने वालों की शिनाख्त तुलसीदास उनकी पत्नी किरन, बेटी निहारिका और बहू के रूप में हुई है।

सूचना मिलने पर जब पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तो चारों के शव खून से लथपथ पड़े थे। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के पीछे का कारण क्या है और कातिल कौन है इसका खुलासा जल्द होगा। फिलहाल पुलिस की टीम जांच में जुट गई है और इलाके को सील कर दिया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles