29.5 C
Muzaffarnagar
Friday, May 2, 2025

देश के रक्षक भी कोरोना की चपेट में, कई पुलिसकर्मी, BSF, CISF और CRPF के जवान कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली, 14 मई (बु.)। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ रहा है। आम आदमी, स्वास्थ्यकर्मियों के बाद अब सुरक्षाबलों के जवान भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। खासकर कोरोना की जंग में फ्रंटलाइन में खड़े पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवानों पर इसका बहुत असर हुआ है। पैरामिलिट्री फोर्स केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ) में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ा है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमित सीआईएसएफ जवानों की संख्या दोगुनी हो गई है। अब तक CISF के 114 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक 1077 जवानों और करीब 60 परिवारों को क्वारनटीन किया गया है।

वहीं बीएसएफ में भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीएसएफ अब तक 300 से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही सीआरपीएफ में पिछले 24 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। सीआरपीएफ में अब तक कुल 247 केस सामने आ चुके हैं।

आईटीबीपी में 12 नए कोरोना केस सामने आए हैं। हालांकि आईटीबीपी में अब तक कुल 169 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। दूसरी तरफ एनएसजी यानी देश का ब्लैक कैट कमांडो भी कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूता नहीं रहा है। एनएसजी में एक जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया जा चुका है।

पुलिसकर्मियों की बात करें तो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्य महाराष्ट्र में 1001 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में अब तक 168 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। कुछ यही हाल बाकि के राज्यों का भी है।

 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles