30.2 C
Muzaffarnagar
Sunday, May 4, 2025

डूबे व्यक्तियों के शवों का नहीं लग रहा सुराग

भोपा, 14 मई (बु.)। भोपा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दो व्यक्ति व एक युवती ने गंगनहर में डूबकर आत्महत्या कर ली थी। तीनों व्यक्तियों के शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। परिजनों ने प्रशासन से शवों को तलाशने की गुहार लगाई है।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर निवासी 38 वर्षीय संजय कश्यप ने बुधवार को निरगाजनी झाल से नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं गत 8 मई को ग्राम निरगाजनी निवासी युवती ने पिता को चकमा देकर बेलड़ा पुल से नहर में कूदकर जान दे दी थी। ग्राम जौली निवासी 95 वर्षीय वृद्ध के गंगनहर में डूब जाने की आशंका परिजनों ने व्यक्त की है। तीनों व्यक्तियों के शव की बरामदगी अभी नहीं हो पाई है। परिजनों ने पुलिस से गंगनहर में शव की तलाश की गुहार लगाई है।

वहीं थाना क्षेत्र के गांव नन्हेडी से 55 वर्षीय राजसिंह पुत्र कल्याण सिंह के घर से लापता हो जाने की तहरीर परिजनों ने गत 9 मई को थाने पर दी थी। पांच दिन बीत जाने के बाद भी राजसिंह का कोई पता नहीं चल सका है। गत 17 अप्रैल को भोकरहेड़ी-बसेड़ा मार्ग पर पुरानी पुलिस चैकी के सामने मिले वृद्धा के शव की शिनाख्त करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles