25.6 C
Muzaffarnagar
Monday, May 5, 2025

कोरोना के खिलाफ जंग में यूपी सरकार आगे, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस से ज्यादा

लखनऊ, 14 मई (बु.)। कोरोना संक्रमण की घड़ी में उत्तर प्रदेश से कुछ राहत देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। यूपी में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस से कहीं ज्यादा है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में प्रदेश में अबतक कोरोना के 3758 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1965 हो गई है। बुधवार को अलग-अलग जिलों से 92 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि राज्य में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस महज 1707 ही बचे हैं। कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे योगी सरकार के प्रयासों के चलते पूरे देश में कोरोना से रिकवरी रेट यूपी में सबसे ज्यादा है।

13 मई को जिन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए, उनमें आगरा में 11, लखनऊ में 15 और गौतमबुद्ध नगर में 15 केस हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 1 लाख 45 हज़ार 637 लोगों के सैंपल की जांच की गई हैं, जिसमें से 3758 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अभी 811 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

उत्तर प्रदेश में 9510 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है। कोरोना के कुल 3758 मामलों में से 1238 मामले तब्लीगी जमात या उससे जुड़े लोगों के संपर्क में आने वालों से जुड़े हुए हैं। पूरे प्रदेश में 86 लोग इस गंभीर बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि बुधवार को कोरोना से बचे यूपी के एकमात्र जिले चंदौली में भी कोविड-19 का एक केस सामने आया है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 74 से बढ़कर 75 हो गई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles